Jharkhand Academic Council (JAC) invites online application forms for National Means Cum Merit Scholarship Scheme (NMMSS) Examination 2024-25 from students studying in class VIII in the state. The Last date for Applications Online is 9th January 2025, and the NMMS Jharkhand Exam will be conducted on 16th February 2025.
अध्ययनरत विद्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | 09.01.2025 |
प्राचार्य/प्रधान पाठक के लिए – प्राप्त आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र सह दस्तावेज एवं सूची अपने जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्र (मण्डल के वेबसाईट पर उपलब्ध) में जमा करेगें। नोट-संस्था प्रमुख आवेदन की पूरी तरह जाँच करें एवं अपूर्ण आवेदनों को निरस्त करें। | 13.01.2025 तक |
परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के लिए – प्राप्त आवेदनों में रोल नम्बर आबंटित (मण्डल के वेबसाईट पर उपलब्ध विज्ञापन में उदाहरण देखें) कर नॉमिनल रोल एवं (Excel worksheet, Capital Letter: Font-Times New Roman, Size -10 सूची तैयार करेंगें) सी.डी एवं छत्तीसगढ. माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर के ईमेल nmmsecgbse@gmail.com भेजेगें तथा हार्ड कॉपी मण्डल कार्यालय में जमा करेंगें। नोट -अपूर्ण आवेदनों को स्वीकार न करें तथा संबंधित विद्यालय को वापस करें। | 17.01.2025 तक |
परीक्षा तिथि | 16.02.2025 |
राष्ट्रीय साधन सह-प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) 2024-25
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति
योजना (NMMSS) के अन्तर्गत राज्य के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान
की जाती है।
उक्त योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति प्राप्ति हेतु राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) सत्र 2024-25 के
लिए निःशुल्क ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
NMMS परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता
- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित-शासकीय (State Government) विद्यालय, शासकीय अनुदान प्राप्त (Govt. Aided)
विद्यालय, स्थानीय निकाय (Local Body) विद्यालय के कक्षा 8वीं (सत्र 2024-25) में अध्ययनरत विद्यार्थी जो पिछली कक्षा
(7वीं) में न्यूनतम 55% (SC/ST हेतु 5% छूट) अंक के साथ उत्तीर्ण हों। - विद्यार्थी के माता, पिता या पालक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय रु.तीन लाख पचास हजार से अधिक न हो।
- शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को किसी एक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। उक्त
योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य हेतु कुल आबंटित कोटा 2246 है।
नोट- केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय/अशासकीय विद्यालय/आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को NMMSE
हेतु पात्रता नहीं है। (आवासीय विद्यालय-परिसर में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा प्रदान करता है जहाँ विद्यालय, आवास
और भोजन जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती है)
छात्रवृत्ति
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा उक्त योजना के अन्तर्गत NMMS परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12वीं तक प्रति माह रु.1000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
आवेदन में संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज
सभी आवेदकों हेतु अनिवार्य
(अ) आय प्रमाण पत्र – विद्यार्थी के माता, पिता या पालक की सभी स्रोतों से वित्तीय वर्ष 2023-24 का सक्षम
अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र। माता, पिता या पालक शासकीय या अर्द्ध शासकीय कर्मचारी हों तो उनके
विभागीय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय प्रमाण-पत्र।
(ब) अंक सूची – कक्षा 7वीं उत्तीर्ण अंकसूची की छाया प्रति।
(स) आधार कार्ड की छाया प्रति। आवेदन में आधार कार्ड के अनुरूप नाम एवं जन्म तिथि लिखे।
जाति प्रमाण पत्र
पिछड़े वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) विद्यार्थियों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम पर जारी जाति प्रमाण पत्र।
शपथ पत्र (Affidavit)
यदि विद्यार्थी किसी अन्य पर आश्रित है, तो पालक (माता, पिता को छोड़कर) का शपथ पत्र
संलग्न करना अनिवार्य है।
नोट – सक्षम अधिकारी (कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार आदि)