CBSE Class 4 Hindi New Textbook 2025-26 and NCERT Solutions

By Maheshwari

at


WhatsApp Channel Join Now
Join Arattai Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

NCERT Class 4 Hindi is an important language subject that can help students boost their overall grades. Therefore, it is important for students to be aware of the CBSE Class 4 Hindi Syllabus so that they can plan their preparation accordingly and finish the syllabus on time.

CBSE Class 4 Hindi Syllabus 2025-26

The CBSE Syllabus for Class 4 Hindi includes sections on Literature and Grammar. We will review the syllabus for both sections now.

CBSE Syllabus For Class 4 Hindi Literature

The Hindi Literature for CBSE Class 4 has the following chapters:

ऐसा वर दो
1, चिड़िया का गीत
मति की उड़ान
2. बगीचे का घोंघा
3. नीम

भाँति-भाँति की पत्तियाँ

4. हमारा आहार
5. आसमान गिरा
चेरापूँजी के मेहमान
6. जयपुर से पत्र
गोलगप्पा

7. नकली हीरे
हवा और धूल
8. ओणम के रंग
9. मिठाइयों का सम्मेलन
जलेबी

10. कैमरा
सुन, इमली के दाने सुन!

ठहाके
11. कविता का कमाल

12. शतरंज में मात
13. हमारा आदित्य
हम सब सुमन एक उपवन के

CBSE Class 4 Hindi Syllabus For Grammar

Class 4 Hindi Grammar Syllabus is as below:

तत्सम और तद्भव शब्द संस्कृत भाषा के वे शब्द जो बिना किसी परिवर्तन के हिंदी भाषा में बोले जाते है तत्सम शब्द कहलाते है जैसे- सूर्य, अग्नि, मयूर आदि  संस्कृत भाषा के जो शब्द हिंदी में विकृत रूप में प्रयोग होते है उन्हें तदभव् शब्द कहते है जैसे- सूरज (सूर्य), चाँद (चंद्र) आदि ।
पर्यायवाची शब्द जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते हैं।
विलोम शब्द / विपरीतार्थक विलोम शब्द वह शब्द है जिसका अर्थ दिए हुए शब्द के एकदम उल्टा होता है ।
श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द जो शब्द सुनने और उच्चारण करने में समान प्रतीत हों, किन्तु उनके अर्थ भिन्न -भिन्न हों, वे श्रुतिसमभिन्नार्थक / समोच्चरित शब्द कहलाते हैं ।
हिंदी मुहावरे और अर्थ कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को व्यक्त करे उसे मुहावरा कहते हैं।
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द हिंदी भाषा में अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते हैं।
अनेकार्थक शब्द एक से अधिक अर्थ बतानेवाले शब्दों को अनेकार्थक शब्द कहते हैं।बहुत से शब्द ऐसे हैं, जिनके एक से अधिक अर्थ होते हैं। भिन्न – भिन्न वाक्यों में प्रसंग के अनुसार इनके अर्थ अलग होते हैं।
समूहवाची शब्द अलगअलग समूह के लिए कुछ विशेष शब्द प्रचलित हैं। उनका प्रयोग हर किसी शब्द के साथ नहीं किया जा सकता।   

Class 4 Hindi तत्सम और तद्भव शब्द Sample Questions

तत्सम शब्द तद्भव शब्द
अग्नि आग
चंद्र चाँद
उलूक उल्लू
काक कौआ
वानर बन्दर

Class 4 हिंदी मुहावरे और अर्थ Hindi Questions

मुहावरे अर्थ
नाक में दम करना बहुत तंग करना / बहुत दुखी करना
दाँत खट्टे करना बुरी तरह हराना
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना स्वयं अपनी प्रशंसा करना
अंधे की लकड़ी या लाठी एकमात्र सहारा

Class 4 Hindi अनेक शब्दों के लिए एक शब्द Sample Questions

सुनने वाला व्यक्ति श्रोता
बोलने वाला व्यक्ति वक्ता
नीचे लिखे हुए निम्नलिखित
फल-फूल खाने वाला शाकाहारी

Class 4 Hindi अनेकार्थक शब्द Sample Questions

आम – साधारण, एक फल
अंग – शरीर, अंश, शाखा
अंत – सिरा, समाप्ति, मृत्यु, भेद, रहस्य
उत्तर – जबाव, एक दिशा
उपचार – उपाय, सेवा, इलाज, निदान
कल – मशीन (यंत्र), आज के पहले का दिन, आज के बाद आनेवाला दिन
गोल – वृत्त (आकृति), खेल में गोल
गति – चाल, हालत, मोक्ष, रफ्तार
गुरु – शिक्षक, बड़ा, भारी, श्रेष्ठ, बृहस्पति, पूज्य, आचार्य, अपने से बड़े

Class 4 Hindi समूहवाची शब्द Sample Questions

गुच्छा – अंगूरों / लीची / केले / फूलों / बालों / चाबियों का
दल – घुड़सवारों / टिड्डियों का
जत्था – यात्रियों / सत्याग्रहियों / आंदोलनकारियों / सैनिकों का
मंडली – गायकों / कलाकारों / मूर्खों / साधुओं / मित्रों की
छत्ता – मधुमक्खियों / ततैयों का
काफ़िला / लश्कर – सेना, घोड़ों, ऊँटों आदि का
गड्डी – कागज़ / नोटों की
कुंज – लताओं का
गट्ठर – लकड़ियों / कपड़ों का

 

Choose Schools360 on Google

For More Educational News Updates on Sarkari NaukriSarkari Result, and Employment News Notification. Join us on Twitter | Join Our WhatsApp Groups | Connect with our Telegram Channel
Share This Article

Maheshwari

Content Writer