MP Teacher Recruitment 2025 Online Form: The Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) has issued an Official notification for the Recruitment of 10758 Teacher posts in the Subject-Specific, Sports, Music and Dance fields in the state. Online Applications are accepted from 28 January 2025 to 11 February 2025.
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेल एवं संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) चयन परीक्षा – 2025
(मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित संबंधित विषय की “शिक्षक पात्रता परीक्षा” वर्ष 2018/2023 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाये गये अभ्यर्थी ही इस चयन परीक्षा में आवेदन करने हेतु पात्र होंगे) परीक्षा संचालन नियमपुस्तिका|
MPESB Recruitment 2025: Overview
A brief overview of the recruitment highlighting the important details is presented in the table below.
MPESB Notification 2025 Details | |
---|---|
Name of the Organization | Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) |
Post Name | Teacher |
Number of Vacancies | 10758 |
Job Category | Madhya Pradesh Govt Jobs |
Job Location | Madhya Pradesh |
Starting Date for Applications | 28 January 2025 |
Last Date for Applications | 11 February 2025 |
Mode of Applications | Online |
Selection Process | Written Exam Typing Test (Steno) Document Verification Medical Fitness Test Final Selection |
Official Website | mp.gov.in |
MPESB Notification 2025: Vacancy Details
MPESB Notification mentions a total of 10758 Vacancies. A detailed Post-wise List is given in the table below.
Post Name | Vacancy |
Subject-Specific Teacher | 7929 |
Sports Teacher | 338 |
Music Teacher (Singing & Playing) | 392 |
Primary Music Teacher (Instrumental) | 452 |
Dance Teacher | 270 |
Primary Teacher Sports | 1377 |
MPESB Teacher Jobs: Eligibility Criteria
Candidates must Check the eligibility details below before Applying for MPESB Recruitment 2025.
अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है। यू.आई.डी.ए.आई.(UDA) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा।
बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड/ई-आधार कार्ड/आधार कार्ड की छायाप्रति/आधार नंबर/आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य हैं।
परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यथियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, डिजिटल वॉच एवं नकल पर्चा इत्यादि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
सभी अभ्यथियो का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनियार्य होगा।
परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है.
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी।
आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मण्डल द्वारा नहीं किया जाता हैं। अतः कम्प्युटर आधारित online परीक्षा मे उम्मीदवारो की पात्रता (Eligibility) पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी। आवेदक यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर लेवें कि नियमानुसार आवेदित पद हेतु निर्धारित जन्मतिथि, आयु सीमा, शैक्षणिक व अन्य समस्त अर्हताएँ धारित करता हो। आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में दी गई किसी भी जानकारी का मिलान उसके मूल दस्तावेज/अभिलेख से नहीं होने अथवा त्रुटिपूर्ण होने अथवा नियमानुसार नहीं होने की स्थिति में किसी भी स्तर पर आवेदक की अभ्यर्थिता समाप्त की जा सकेगी।
मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया/सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अकार्यपालिक पदों के लिये अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी में निर्धारित (नियम पुस्तिका के प्रारूप-1 में) आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि तक मण्डल को न भेजते हुये सीधे संबंधित विभाग को में पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करना होगा। मण्डल को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जायेगा।
Educational Qualifications
- Subject-Specific Teacher – A Bachelor’s degree in the relevant subject along with a B.Ed or an equivalent qualification is required.
- Sports Teacher – Candidates must have a Bachelor’s degree in Physical Education (B.P.Ed/B.P.E) with at least 50% marks.
- Music Teacher (Singing & Playing) – Applicants should have completed Higher Secondary education and hold a Diploma or Bachelor’s degree in Music.
- Primary Music Teacher (Instrumental) – A Higher Secondary qualification along with a Diploma or Bachelor’s degree in Instrumental Music is necessary.
- Dance Teacher – Candidates must have completed Higher Secondary education and hold a Diploma or Bachelor’s degree in Dance.
- Primary Teacher (Sports) – Please refer to the official notification for specific eligibility criteria.
Age Limit
- Minimum Age Required: 21 Years
- Maximum Age Limit: 40 Years
- Guest Teachers Age Limit: 54 Years
- Age Limit as on: 01 January 2025 of age..
Age Relaxation: – SC/ ST /OBC/PWD/ PH Candidates Relaxation as per Government Rule Regulation.
Salary Details
Selected candidates will get As per Rules from the organization.
Selection Process
The candidates will be selected based on performance in
- Written Exam
- Typing Test (Steno)
- Document Verification
- Medical Fitness Test
- Final Selection.
Application Fee
- For General/OBC: Rs.500/-
- For SC/ST/PwD: Rs.250/-
How to Apply
- Step 1: To apply, interested candidates need to visit the official website – mp.gov.in.
- Step 2: On the homepage, click on the “Registration” tab.
- Step 3: Automatically, candidates will be redirected to a new window
- Step 4: Candidates should note that they have to first register with details such as their name, email ID, mobile number, religion, date of birth as per matriculation, and others.
- Step 5: After this, candidates must fill in the application form with the necessary details.
- Step 6: Pay the application fee and click on submit
- STEP 7: Candidates are advised to take its printout for future reference
Important Dates
Starting Date of Application Form | 28 January 2025 |
Closing Date of Submission of Application | 11 February 2025 |
Modification Date | 16 February 2025 |
Exam Date | 20 March 2025 |
Important Links
MPESB Official Notification | Download Here |
Online Application Link | Click Here |