Rajasthan Animal Attendant Syllabus (PDF) राजस्थान पशु परिचर सिलेबस

By Schools 360

at


Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024: The officials of Rajasthan Staff Selection Board have announced 5934 vacancies for the post of Animal Attendant under RSMSSB Animal Attendant Recruitment. Candidates who are interested in Rajasthan Animal Attendant Recruitment can visit the official website of Rajasthan and start filling out the application. Rajasthan Animal Attendant 2024 is organized to recruit candidates for the posts of Animal Attendant.

Rajasthan Animal Attendant 2024 Syllabus PDF

Even though Rajasthan Animal Attendant vacancies are less, more number of aspirants having the willingness to participate in Rajasthan Animal Attendant recruitment 2024. So candidates have to prepare well to get selected in Rajasthan Animal Attendant 2024 recruitment. Rajasthan will conduct Online examination for Animal Attendant selection processes.

Name of the Exam Rajasthan Animal Attendant 2024
Exam Conducting Authority Rajasthan Staff Selection Board (Rajasthan)
Name of the Post Animal Attendant
Vacancies 5934
Job Type Rajasthan Government Job
Mode of Application Online
Mode of Examination Online – CBT
Selection Stages 3 Stages (Online Exam, Interview, Medical Exam)
Official Website rssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Animal Attendant Exam Pattern 2024

The Rajasthan Staff Selection Board is a department of the government of Rajasthan that is responsible for governing the recruitment of personnel into the state’s public service.

  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
  • इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा का मानक स्तर 10वीं कक्षा का होगा।
प्रश्न पत्र का भाग प्रश्नों की संख्या कुल अंक
भाग- (अ) 105 105
भाग- (ब) 45 45
कुल अंक 150 150
परीक्षा की अवधि: 3 घंटे

Rajasthan Animal Attendant Exam Pattern in English

Sections  Topics  Marks  Full Marks 
Part – I General Knowledge of Rajasthan 40 120
Part- II

 

Post-specific 40 120

Rajasthan Animal Attendant 2024 Syllabus for PDF Download

In the below section we have provided the complete details about the RSMSSB Animal Attendant Syllabus and Exam pattern. There are two stages in this recruitment selection process. First one is written exam, in this exam there is two papers, Paper-I and Paper-II and second one is final interview.

भाग- (अ) भारांक: 70 प्रतिशत

प्रश्नों की संख्या: 105, पूर्णांक: 105

राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

भाग- (ब) भारांक: 30 प्रतिशत

प्रश्नों की संख्या: 45, पूर्णांक: 45

पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

Choose Schools360 on Google

For More Educational News Updates on Sarkari NaukriSarkari Result, and Employment News Notification. Join us on Twitter | Join Our WhatsApp Groups | Connect with our Telegram Channel

Schools 360

Content Writer