LIVE

RPSC 1st Grade Agriculture School Lecturer Recruitment 2025 for 500 Posts

The Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released a Notification for the recruitment of 500 Professor of Agriculture 1st Grade vacancies. The online registration process …

By Schools 360

at


Trending
RPSC Agriculture School Lecturer Recruitment

The Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released a Notification for the recruitment of 500 Professor of Agriculture 1st Grade vacancies. The online registration process for RPSC 1st Grade Agriculture Teacher Posts will start on 4th September, and the last date for registration is 3rd October 2025.

आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम, 2021 के अंतर्गत प्राध्यापक-कृषि (स्कूल शिक्षा) के कुल 500 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद स्थाई है तथा कुल रिक्त पदों की संख्या में कमी/वृद्धि की जा सकती है। पदों का वर्गवार वर्गीकरण पृथक से आयोग द्वारा शीघ्र जारी कर दिया जायेगा।

RPSC 1st Grade Agriculture Teacher Notification 2025 PDF

RPSC Notification PDF for 1st Grade Agriculture School Lecturer Posts is available at the official Website – rpsc.rajasthan.gov.in. Candidates will be limited to an age of under 40 Years and having a Degree with B.Ed. Can check the Full details from the article below.

Important Dates

Starting date for submission of Application04-09-2025
Last date for submission of Application03-10-2025

Education Qualification

  1. Four years Bachelor’s degree in Agriculture/Horticulture recognized by the UGC and Post Graduate in relevant subject of Agriculture/Horticulture recognized by the UGC and Bachelor of Education (B.Ed.) from any institution recognized by the National Council for Teacher Education.
  2. Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani culture.

Vacancy Details

Age Limit

दिनांक 01.01.2026 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये।
नोट :- उक्त पद आयोग द्वारा पूर्व में वर्ष 2022 में विज्ञापित किये गये थे जिसके तहत् आयु की गणना का आधार 01.01.2023 रखा गया था। तत्पश्चात्उ क्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अतः जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2026 को अधिकायु के होते है, उन्हे नियमों में विहित प्रावधानानुसार अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।

Selection Process

Written Examination & Interview

Application Fee

  • सामान्य (अनारक्षित)/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी: रूपये 600/-
  • आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/सहरिया आदिम जाति) के अभ्यर्थी- रूपये 400/-
  • दिव्यांगजन – रूपये 400/-

Salary Details

पे-मैट्रिक्स लेवल L-12 (Grade Pay -4800/-) नोट :- राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा।

How to Apply

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड के विवरण का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।

Important Links

RPSC Agriculture School Lecturer Official NotificationDownload Here
Online Application LinkClick Here